LYRIC

Ghar Lyrics by Ramil Ganjoo, from the album “Khaak“, and Ghar song lyrics are penned down by Ramil Ganjoo.

Ghar Lyrics

है कहीं मीलों दूर तेरा-मेरा वो घर जहां
ना है दुनिया का फलसफा वहाँ
ख़्वाब-सा हर कौना उस आँगन का
है प्यार का एक चूल्हा जल रहा
है बस तू और मैं वहाँ

ना कोई सलाहकार हो, ना कोई चालबाज़ हो
हो कोई तो बस वहाँ एक तेरा-मेरा साथ हो
जो लोग कहें उन्हें कहने दो, तस्वीरों में उन्हें रहने दो
दो साँस ले वो बस वहाँ एक तेरा-मेरा ख़्वाब हो
हो बस तू और मैं वहाँ

है कहीं मीलों दूर तेरा-मेरा वो घर जहां
ना है दुनिया का फलसफा वहाँ
ख़्वाब-सा हर कौना उस आँगन का
है प्यार का एक चूल्हा जल रहा
है बस तू और मैं वहाँ


SONG INFO:

Song: Ghar
Artist: Ramil Ganjoo
Album: Khaak (2023)
Lyrics: Ramil Ganjoo


Added by

Shahnawaz Alam

SHARE

ADVERTISEMENT